हैल्थकेयर हेल्पिंग हैंड्स द्वारा जल की बर्बादी को लेकर प्रकाश डाला

मुज़फ्फरनगर ब्यूरो पंकज रुहेला
सह सम्पादक अमित मंगोलिया
आज गाँव जौला में जल संचयन को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हसन एजुकेशनल सोसायटी ,मिसाल फॉउंडेसन , व हैल्थकेयर हेल्पिंग हैंड्स द्वारा जल की बर्बादी को लेकर प्रकाश डाला जिसमे वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण को लेकर सभी जिम्मेदार लोगो की सहमति बनी । और जल्द ही गाँव में इसे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। इस मौके पर कवल हसन डायरेक्टर हसन एजुकेशन सोसाइटी ने वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में विस्तार से बताया , सलीम अंसारी स्टेट कोर्डिनेटर मिसाल फाउंडेशन ने पानी की बेफिजूल खर्ची को देखते हुई सार्वजानिक स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग की जरुरत को बताया, वहीँ हसरत मलूक हैल्थकेयर हेल्पिंग हैंड्स ने तमाम लोगो को इस मुहीम से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने को कहा , कार्यक्रम का संचालन जीशान अहमद ने किया जिसमें उन्होंने लोगो से अपील की  कि अगर आप सब इस जिम्मेदारी को अपनी जिम्मेदारी समझ कर साथ दोगे तो गाँव का वाटर लेवल कुछ ही महीने में ऊपर आ सकता है , इस मौके पर अब्दुल जब्बार  हुसैन अहमद मुफ़्ती आजाद  मोलवी मुस्तकीम ईश्वरचंद नीमखेड़ी  यामीन प्रधान तल्हा राणा नासिर प्रधान आरिफ प्रधान अनस राणा  अबूबकर सिद्दीकी शेखर सैनी अहसान ठाकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *