प्रदेश भर मैं चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल क़े अंतर्गत आज दिनाँक 4.1.2020. को जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम -5 a h t u द्वारा हरिद्वार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 2 वर्ष से घर से लापता चल रहे बालक को परिजनों के सुपर्द किया

हरिद्वार बालक अभिषेक(काल्पनिक नाम) पुत्र मजनू उम्र 14 वर्ष निवासी कैलाशपुर जलपाईगुड़ी पश्चिमी बंगाल को अपनी आँखों के सामने पाकर परिजनों के आँसू चालक आये।1 वर्ष से बालगृह रोशनाबाद मे दाखिल बालक अभिषेक की a h t u हरिद्वार द्वारा कई चरणों की कॉन्सलिंग की गयी टैब बालक द्वारा केवल अपने

ग्राम का नाम बताया गया ।बालक हिन्दी नही बोल पा रहा था। काफ़ी दिनों की मेहनत के बाद तथा पश्चिमी बंगाल के कई जनपदों के कंट्रोल रूम से जानकारी कर बालक के ग्राम का सही जानकारी हासिल हुई परिजनों से संपर्क कर हरिद्वार बुलवाया गया परिजनों द्वारा बताया गया कि बालक 2 वर्षों से लापता था अज्ञानवश व गरीब व अत्यंत पिछड़े छेत्र होने के कारण गुमसुदगी दर्ज नही कराई । बालक द्वारा बताया गया कि मूझे कोई अनजान व्यक्ति दिल्ली लेकर गया जहां मुझे किसी के यहां काम पर लगा दिया और चल गया एक दिन में बिना बताय ट्रैन में बैठ गया औऱ हरिद्वार आ गया। बालक को पाकर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया पुलिस द्वारा बालक को घर भेजने में आर्थिक सहयोग भी किया गया। बालक के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *