कारोना महामारी के चलते कानून ओर लोकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए मौजूद सिपाही, कोंग्रेस नेता व भाजपा नेत्री व सभी मौजूद लोग

कारोना महामारी के चलते कानून ओर लोकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए मौजूद सिपाही, कोंग्रेस नेता व भाजपा नेत्री व सभी मौजूद लोग

सह सम्पादक अमित मंगोलिया

सम्पादक पीयूष वालिया।

आज दिनक 2/4/2020को घास मंडी वाल्मीकि कालोनी में रविदास मंदिर के पास सरकार की तरफ से राशन वितरित करने आये तहसीलदार को राशन बाँटना हुवा भारी जिसके चलते भाजपा नेत्री रजनी वर्मा व कोंग्रेस नेता रवि बहादुर में राशन सामग्री वितरण के दौरान कहासुनी का माहौल बन गया और इन सबके चलते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मि भी यह सब देखता रहा जिसमे की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया लोक डाउन की ओर उचित दूरी रखने की अपील कि वहां के लोग धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए , ऐसे में इस महामारी के चलते ये सब लोग चाहे इसमे राजनीति पार्टी के हो या वहां मौजूद बस्ती के लोग सभी कानून के नियमो का सरासर उलंघन करते दिखाई दिए , किया वहा मौजूद उस सिपहि को इतने सारि भीड़ को इकट्ठा होने से रोकना नही चाहिए था किया मोके पर मौजूद पटवारी का खुद से ये कर्तव्य नही था कि दूरी बनाकर सामग्री वितरण करनी चाहिए थी परन्तु इतनी गंभीर कारोना वायरस की महामारी के चलते वहां खड़े सभी लोग सरासर कानून की नियमो का उलंघन करते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *