दिल्ली। नगर निगम चुनाव के नतीजे आज यानी बुधवार को जारी होंगे। चुनाव 2022 के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार चुनाव 2022 में भ्रष्टाचार, साफ-सफाई, कूड़े के पहाड़ का मुद्दा छाया रहा। चुनाव आयोग की तरफ से काउंटिंग के लिए पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे तेजी से आ रहे हैं। इस बीच, ताजा अपडेट है कि इशापुर से निर्दलीय प्रत्याशी मीना तरुण यादव जीत दर्ज की है।एमसीडी चुनाव में सरस्वती विहार से भाजपा की शिखा भारद्वाज जीत दर्ज की है। जीत को लेकर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।एमसीडी चुनाव में आप ने अभी तक की मतगणना में 89 सीटों पर जीत हासिल की है और 47 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है और 32 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं और 5 पर आगे चल रही हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 सीट पर जीत जीत दर्ज की और 2 पर आगे हैं।