Advertisement

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में अम्बरीश पर खेला कांग्रेस ने दांव-आसान नही निशंक की राह

इरफान अहमद

 

रुड़की। हरीश रावत के हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इंकार के बाद कांग्रेस ने जिले के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार पर दांव खेला है। हरीश रावत को नैनीताल से टिकट दिया गया है। वही अब अम्बरीश के मैदान में आने के बाद चुनावी समीकरण पूरी तरह बदले नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि अम्बरीश के आने के बाद निशंक की राह अब आसान नही होगी।

कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। जिमसें प्रदेश की पांच सीटों में टिहरी गढ़वाल से प्रीतम सिंह, टिहरी से मनीष खण्डूडी, अल्मोड़ा प्रदीप टम्टा, नैनीताल से हरीश रावत और हरिद्वार से अम्बरीश को मैदान में उतारा है।अम्बरीश हरिद्वार के कद्दावर नेताओ में जाने जाते हैं और हर वर्ग में उनकी अपनी अच्छी पकड़ का लाभ भी कांग्रेस को मिलेगा।वहीं जिले में पिछले दिनों से गूंज रहे स्थानीय प्रत्याशी की मांग का मुद्दा भी अब कांग्रेस भुनाती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस में स्थानीय प्रत्याशी बनाये जाने की लड़ाई लड़ रहे लोगों का समर्थन भी अम्बरीश को मिलेगा। वहीं भाजपा में टिकट दावेदारों की नाराजगी का लाभ भी कांग्रेस को मिलना माना जा रहा है। अम्बरीश के मैदान में आने से अब यह यो तय है कि अब भाजपा प्रत्याशी निशंक की राह भी आसान नही है। क्योंकि हरीश के बाद अम्बरीश ही ऐसे नेता है जो कांग्रेस की नैया को पार लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *