फटी जींस वाले बयान पर बोले सीएम तीरथ, किसी को ठेस पहुंची तो माफी चाहता हूं

Share and Enjoy !

Shares

फटी जींस वाले बयान पर बोले सीएम तीरथ, किसी को ठेस पहुंची तो माफी चाहता हूं

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने जींस वाले बयान पर कहा है कि अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो वे माफी चाहते हैं। तीरथ सिंह ने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं और उनके बयान से अगर महिलाओं को ठेस पहुंची है तो वे क्षमा याची हैं।

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद वे विवादों में घिर गए थे। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था।

अब सीएम तीरथ सिंह की क्षमायाचना से विवाद थमा है। सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद उनकी पत्नी ने भी कहा था कि तीरथ सिंह महिलाओं का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं। उन्होने कहा था कि सीएम के बयान को अन्यथा लिया जा रहा है। आपको बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर हजारों लोग आए।

Share and Enjoy !

Shares