हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हुए शिवालय

Share and Enjoy !

Shares

हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हुए शिवालय

कोटद्वार।सावन के तीसरे सोमवार पर शहर और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के शिवालयों में बारिश के बावजूद सुबह श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। श्रद्धालुओं ने तीसरे सोमवार का व्रत रखा और मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा.अर्चना करते हुए सुख शांति और समृद्धि की कामना की। तीसरे सोमवार को सुबह सात बजे से कोटद्वार के सिद्धपीठ सुखरो देवी मंदिर श्री सिद्धबली मंदिर नव दुर्गा मंदिर गीता भवन मंदिर संतोषी माता मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर शिवालयों में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर जलाभिषेक करने के लिए लाइन पर लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। उन्होंने शिवलिंग पर गंगाजलए दूध और बेलपत्री चढ़ाते हुए धूप अगरबत्ती के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान क्षेत्र के सभी शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।

Share and Enjoy !

Shares