मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि, बॉलीवुड सितारे नीना गुप्ता और आशुतोष राणा सजाएंगे “टीओआई डायलॉग्स उत्तराखंड” का मंच

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून, 28 सितंबर 2025।
देहरादून में 30 सितंबर को फेयरफील्ड बाई मैरियट में आयोजित होने जा रहा “टीओआई डायलॉग्स उत्तराखंड” राज्य की संस्कृति, परंपरा और कला का उत्सव बनेगा। इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम का विषय “देवभूमि में धर्म, संस्कृति और कला” रखा गया है। मुख्यमंत्री धामी अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मिलकर “उत्तराखंड के आइकॉन्स” का लोगो जारी करेंगे और “उत्तराखंड के आधार स्तंभ” की शुरुआत करेंगे, जो राज्य के 25 वर्ष के सफर को समर्पित होगा।

शाम के सत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीना गुप्ता, अभिनेता आशुतोष राणा, और लेखक अक्षत गुप्ता विशेष बातचीत में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही आशा नेगी, अभिलाष थपलियाल, सुकृति कंडपाल, चित्राशी रावत, रानी रामपाल और मीर रंजन सिंह जैसी उत्तराखंड की प्रतिभाएं भी मंच साझा करेंगी।

पर्यटन, शासन और विकास पर वरिष्ठ नेता बी.डी. तिवारीडॉ. आर. राजेश कुमारविशाल मिश्रा और संदीप साहनी विचार रखेंगे।

कार्यक्रम का संचालन शेफाली बग्गा करेंगी जबकि मेजबानी रिचा जैन कलरा करेंगी।

Share and Enjoy !

Shares