*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “इकोलॉजी से इकॉनमी” मंत्र से प्रेरित वन मंत्री सुबोध उनियाल ने “कॉर्बेट फॉल” को जनमानस को समर्पित किया*

Share and Enjoy !

Shares

रामनगर, वन प्रभाग

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मूल मंत्र “इकोलॉजी से इकॉनमी” के अनुरूप, प्राकृतिक सौंदर्य और पारिस्थितिकी संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल “कॉर्बेट फॉल” को पुनः पर्यटकों के लिए खोले जाने के अवसर पर आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग कर इसे जनमानस को समर्पित किया।

इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों को “कॉर्बेट फॉल” को प्लास्टिक मुक्त, सतत एवं ईको-फ्रेंडली पर्यटन मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की इस पहल में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार ईको-फ्रेंडली वन पर्यटन के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल क्षेत्र की प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।

 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार का उद्देश्य पर्यटन स्थलों को इस प्रकार विकसित करना है कि वे प्रकृति, शिक्षा और स्थानीय संस्कृति — तीनों के संवर्धन के केंद्र बनें।

Share and Enjoy !

Shares