बलूनी फाउंडेशन द्वारा “समलौंण – संस्कृति और यादों को संजोए रखने का एक प्रयास” (Igass Mahautsav) का भव्य आयोजन

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून, 2 नवंबर।
बलूनी फाउंडेशन द्वारा “समलौंण – संस्कृति और यादों को संजोए रखने का एक प्रयास” (Igass Mahautsav) का भव्य आयोजन

बलूनी फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत “समलौंण – संस्कृति और यादों को संजोए रखने का एक प्रयास” (Igass Mahautsav) का आयोजन रविवार को बनियावाला सामुदायिक भवन में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली, अतिविशिष्ट अतिथि बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदीमुख्यमंत्री कार्यकारी अधिकारी प्रतिनिधि भूपेन्द्र बसेड़ा, विशिष्ट अतिथि रचना बुटोला (जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल)राकेश जोशी (अध्यक्ष DCDCU)मनमोहन कंडवाल (अध्यक्ष बार एसोसिएशन)आरती नेगी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल) तथा डॉ. सुनीता बौडाई “विद्यार्थी” (संस्थापक, ब्रह्मकमल फाउंडेशन) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राज्य आंदोलनकारी आदरणीय खुशपाल सिंह परमार को बलूनी एवं ब्रह्मकमल फाउंडेशन की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ, शाल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार सौरव मैठाणीकल्पना चौहानरोहित चौहानअभिनव रावत एवं तुषार द्वारका डिमरी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन का दायित्व लोकप्रिय आरजे गौरव भट्ट ने निभाया।

आयोजन में बलूनी फाउंडेशन के ट्रस्टी मधुसूदन बलूनीमनीष बलूनी, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला देवी बलूनी तथा मुख्य प्रायोजक बलूनी कार्गो मूवर्स प्रा. लि. के दीपक बलूनी और खुशीराम थपलियाल के साथ रमेश चंद गौड़ (पार्षद, विद्या विहार) भी उपस्थित रहे।

समारोह का समापन पारंपरिक भैलो खेलकर किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्तराखंडी परंपरा के अनुरूप दीपावली उत्सव का उल्लासपूर्वक आनंद लिया।

Share and Enjoy !

Shares