भगवानपुर में भूमि पूजन के साथ बस स्टैंड का निर्माण शुरू, विधायक ममता राकेश ने पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ, कहा यह स्व मंत्री जी की देन
उत्तराखंड प्रभारी सलमान गौर

भगवानपुर । भगवानपुर कस्बे में बस स्टैंड का अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज विधायक ममता राकेश ने 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि यह बस स्टैंड स्व मंत्री सुरेंद्र राकेश जी की देन हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में इस बस स्टैंड की स्वीकृति प्रदान की थी। भाजपा सरकार के आने के बाद यह कार्य अब तक लटक लगा था। उन्होंने बताया कि भगवानपुर में बस स्टैंड और तहसील के निर्माण की मांग विधानसभा में भी कई बार उठाई जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी कई मुलाकात कर इसके बारे में वार्ता की गई थी। उन्होंने कहा कि भगवानपुर में बस स्टैंड बनने से भगवानपुर के स्वरूप की वेल्यू बढ़ेगी और लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश,विभागीय अधिकारी और अमित कुमार,पदीप,मागेराम,पमोद कुमार,राकेश कुमार,विपिन सिह,सतपाल सिह,राजेद्र सिह, राहुल कुमार, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।