इरफान अहमद
रुड़की में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपाइयों ने कहा की राहुल गांधी देश से माफी मांगे। रुड़की तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लखनऊ में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को अभद्र और अपशब्द बोले हैं।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे नारे लगाये गए जो कि गलत हैं। इस सम्बंध में भाजपाइयों ने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। मण्डल अध्यक्ष सुनील साहनी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रसेवक हैं और सार्वजनिक तरह से उनके प्रति गलत शब्दो का इस्तेमाल करना राष्ट्रसेवक का अपमान माना जाए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे। राहुल गांधी खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री संजय त्यागी, प्रदीप चौधरी, सागर गोयल, धीर सिंह,नवीन जैन, पवन तोमर, श्याम भारद्वाज, हरीश शर्मा, रीना अग्रवाल, शोभित गौतम, जेपी शर्मा, राजन गोयल, राहुल भट्ट, प्रतिभा, सचिन कश्यप, अजय प्रताप सैनी, सावित्री मंगला, हेमा बिष्ट, सुषमा,आकाश गोयल आदि लोग मौजूद रहे