Advertisement

बसपा छोड़कर आये महानगर प्रभारी बबलू भईया अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गये –

रिपोर्ट :भगवानपुर प्रभारी मुकर्रम मलिक

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजी इमरान मसूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव झूठ पर सत्य की जीत साबित होगा-मुझे भाजपा का एजेंट बताने वालो के आका भाजपा के वोट मांग चूके है….
सहारनपुर : कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष जावेद साबरी के आवास पर बसपा छोड़कर आये महानगर प्रभारी बबलू भईया अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गये -इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजी इमरान मसूद ने कहा कि थैली के बल पर टिकट तो खरीदे जा सकते है कयादत मजबूत करने के लिये हिम्मत की जरूरत पड़ती है-फक्ट्री बचाने के लिये जीती हुई मेयर सीट का सर्टिफिकेट भाजपा के कदमो में रखने वाले लोक कोम के रहबर नही हो सकते – उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा का एजेंट बताते वाले लोग जिनके बल पर एमएलसी बने थे वह लोग 2004 में भाजपा के लिये वोट मांग चुके है जबकि हमने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम किया है-इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशी वालिया- कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष जावेद साबरी – विधायक मसूद अख्तर – नरेश सैनी – काजी फरहान अख्तर – संदीप वर्मा- दिलशाद अहमद लाड़ू -विक्की चौधरी- हाजी बहार अहमद एवं डाक्टर मरगूब आदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे-इससे पूर्व बबलू भईया के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुये सभी लोगो का काग्रेस नेताओ ने फूलो की माले पहनकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *