हरिद्वार को उचित प्रतिनिधित्व मिलता रहता तो शायद न उठती यह मांग

Share and Enjoy !

Shares

इरफान अहमद

रुड़की कांग्रेस प्रदेश महामंत्री इंजीनियर एसपी सिंह ने स्थानीय सांसद की मांग को उचित ठहराया है। उन्होंने माना कि उत्तराखंड में हरिद्वार का प्रतिदिन हो के लिए स्थानीय सांसद होना जरूरी है। यदि राजनीतिक दलों ने स्थानीय जनता की मांग को नजरअंदाज करने की कोशिश की तो निश्चित रूप से स्थानीय की मांग जन आंदोलन का रूप ले लेगी। जो किसी भी राजनीतिक दल कि सेहत के लिए ठीक नहीं रहेगा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री इंजीनियर एस पी सिंह ने स्वीकार किया है कि कुछ मनमाने निर्णय के कारण ही स्थानीय की मांग ने जोर पकड़ा है। राज्य गठन के बाद यदि दो तीन सांसद हरिद्वार से भेज दिए जाते तो शायद स्थानीय की मांग न उठती। लेकिन न तो हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कोई स्थानीय राज्य सभा में भेजा गया और न ही सामान्य सीट होने पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से स्थानीय को चुनाव लड़ने का अवसर दिया गया । जिस कारण जनता में रोष बढ़ता चला गया जो अब आक्रोश में बदलता जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर एस पी सिंह स्वीकार करते हैं कि स्थानीय जनता के मन में एक और गहरी बात बैठ गई है। वह यह है कि आने वाले समय में हरिद्वार कि अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों से बाहरी ही चुनाव लड़ेंगे ।जिससे कि उनका राजनीतिक पूरी तरह मर जाएगा। राज्यसभा और लोकसभा तो उनसे छिन चुकी है आने वाले समय में उन्हें विधानसभा की चिंता सता रही रही है। इसीलिए देखने में आ रहा है कि स्थानीय सांसद की मांग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हो रही है। सभी क्षेत्र के लोग अपने अपने क्षेत्र के विधायकों से पर दबाव बनाए हुए है कि वह अपनी अपनी पार्टी में लोकसभा का टिकट स्थानीय को ही दिलवाए। उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से स्थान में की मांग कांग्रेस केंद्रीय हाईकमान तक पहुंच चुकी है। उन्हें लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में भी स्थानीय की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। जिस कारण स्थानीय के मुद्दे को कांग्रेस सबसे पहले लपक ने के प्रयास में है। इस संबंध में उनकी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से विशेष बातचीत भी हुई है।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री इंजीनियर एस पी सिंह ने इस बात को सिरे से खारिज किया कि स्थानीय की मांग कुछ नेताओं के खिलाफ सियासी मुहिम है। उन्हें नहीं लगता है कि यह किसी के खिलाफ सियासी मुहिम है क्योंकि जनता स्थानीय की जो मांग कर रही है वह आमजन की दिली मांग है । जनता भविष्य को देखते हुए इस मांग को आगे बढ़ा रही हैं। उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व ना मिलने और कुछ ज्वलंत मुद्दों के हल न होने के कारण जनता में जबरदस्त नाराजगी है। इसमें मूल निवास प्रमाण पत्र की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण ना होना गन्ने का समय से भुगतान न मिलना हरिद्वार जनपद के रिक्त पदों को ट्रांसफर के जरिए भरना प्रमुख कारण है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री इंजीनियर एस पी सिंह ने कहा कि वेस्ट थाने के मुद्दे पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके बाद इस संबंध में केंद्रीय हाईकमान से विशेष मुलाकात की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से भी वार्तालाप की जाएगी स्थानीय जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को भी हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में विरोध इन तेज पकड़ती जा रही स्थानीय की मांग से बदलते जा रहे चुनावी समीकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *