जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2019 के सम्बंध में समस्त एआरओ, नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली

0
432

मनोहर कुमार
बैठक में कार्मिक प्रबंधन, प्रशिक्षण, पोलिंग बूथ पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं, प्रेक्षक व्यवस्था, ईवीएम प्रबंधन, पोलिंग पार्टियों के परिवहन एवं यातायात व्यवस्था को प्लान बनाकर सुगम बनाने, मतपत्र व्यवस्था, कंट्रोल रूम एवं शिकायत निवारण, वेबकास्टिंग, माॅडल कोड आॅफ कंडक्ट, व्यय लेखा, मीडिया माॅनीटरिंग एवं सर्टीफिकेशन आदि के सम्बध में प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों से जानकारी ली। सभी ने अपने दायित्वों तथा आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर समस्याओं का सामाधान कराया।
प्रपत्र एवं स्टेशनरी व्यवस्था के प्रभारी सहायक निबंधक सहकारी समितियाॅ श्री सुमन कुमार के बिना बताये जनपद से बाहर रहने तथा महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी। जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग में प्रोत्साहन देने तथा मतदान में प्रतिभागिता बढ़ाने के उद्देश्य स्वीप प्रक्रिया के अन्तर्गत विशेष रूप से एक नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता के लिए नियुक्त किया। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकुल चैधरी को नामित किया।
उन्होंनें पब्लिक सेक्टर, बैंक तथा केंद्रीय संस्थानों द्वारा अभी तक भी कार्मिकों की अद्यतन सूची उपलब्ध न कराये जाने की बात पर सभी संस्थानों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संगत धारा में कार्रवाई किये जाने की बात कही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री भगवत किशोर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ललित नारायण मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की श्रीमती नितिका खण्डेलवाल, एसडीएम सदर श्री सोहन सिंह, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here