कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति की ओर से निःशुल्क चेकअप व दवाई वितरण कैंप का आयोजन

Share and Enjoy !

Shares
हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
आज दिनांक 17/2/ 019 को पुल जटवाड़ा  शहीद भगत सिंह पार्क में फ्री स्वास्थ्य चेकअप वह दवाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें की कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति की ओर से कुष्ठ पीड़ित लोगों को राशन वितरण किया गया एवं गरीब व असहाय लोगो का निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया चिकित्सा कैंप सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर कैंप का लाभ उठाया कैंप में हृदय फेफड़े गुर्दे मधुमेह काय चिकित्सा व अन्य बीमारियों का फ्री चैकअप कर दवाइयां वितरण की गई
कैंप का उद्घाटन समिति के संस्थापक श्री जगतराम जोशी जी (डी,आई,जी) के कर कमलों द्वारा किया गया
 नारायण आहूजा समिति अध्यक्ष ने बताया कि कई वर्षों से गरीब असहाय लोगों की सेवा में समिति तत्पर रहती है समिति का मेन उद्देश्य हरिद्वार में चार कुष्ठ आश्रम में हर मा राशन वितरण करना गरीब असहाय बच्चों को फ्री शिक्षा दिलाना गरीब लोगों के लिए मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर फ्री चेकअप व दवा वितरण करना शरद कालीन में सरकारी स्कूलों में जूते स्वेटर वितरण करना व अन्य नए कार्यों में समिति अपना योगदान देती रहती है समिति अध्यक्ष नारायण योजना बताया कि समिति के प्रारंभ में 17 लोगों कुष्ठ रोगियों  व  गरीब असहाय लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया था जिसके चलते  आज  संस्था में लगभग साढे 350 लोग  जुड़कर  कुष्ठ रोगियों  गरीब व असहाय  लोगों को  सेवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं आज मेडिकल चेकअप वे फ्री दवाइयां वितरण कैंप  का आयोजन मैं मुख्य तौर पर चेयरमेन राकेश मल्होत्रा , बिरेंदर सिंह वर्मा, अध्यक्ष नारायण आहूजा ,कोषाध्यक्ष सचिन अरोड़ा, डॉक्टर भविष्य आदि डॉक्टरों की टीम ने बीमार लोगों का फ्री चैकअप कर दवाई वितरण की
 जिसमें की आसपास के कॉलोनियों के लोगों ने कैंप का लाभ उठाते हुए कैंप लगाने वाली समिति को दुआएं दी आशीर्वाद दिया

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *