इरफान अहमद
रुड़की के समीप इब्राहिमपुर में महिला की हत्या के बाद आज हत्यारोपी के परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है।में पुलिस अधिकारियों द्वारा मामला पूरी तरह समझाने के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर में सोमवार को 35 वर्षीय महिला संजो की हत्या गला दबा कर कर दी गयी थी। हत्या के आरोप में महिला की सौतेली नाबालिग बेटी, बड़ी बेटी, दामाद सचिन और उसके पिता पर मूकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी। वहीं आज ग्रामीणों और हत्यारोपी के परिजनों ने रुड़की सिविल अस्पताल में हंगामा किया।हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस ने केवल सचिन को गिरफ्तार किया है। मृतक की बेटियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किया गया।बाद में मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया कि सभी दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा