पियूष वालिया
हरिद्वार शितला माता मन्दिर कनखल में आज सफाई अभियान किया।मन्दिर परिषर ओर घाट को साफ कर वहाँ से कूड़ा ओर गन्दगी दूर की। उपाध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा शीतला माता हमारी जगत जननी है और कनखल में शिव जी की ससुराल में गंगा में के किनारे विराजमान है। जहाँ दूर-दूर से लोग शिव जी और माता शीतला के दर्शन करने आते। और यहाँ गंगा जी मे स्नान करते समय उन्हें काफी गङ्गदगी का सामना करना पड़ता है।माँ गंगा की सफाई के लिए काफी दल, संगठन,ओर अन्य टीम जागरूक है। लेकिन कही ना कही हम लोग ही मां गंगा के दूषित होने का कारण नजर आते है। जिसके लिए हमारे में सुधार होना बहुत जरूरी है।
- आज के अभियान में । अंकित राठौड़, बलराम शर्मा, नरेन्दरर प्रजापति,मनाली चौहान,अर्चना चौहान, पूनम शर्मा, एवं अन्य साथी मौजूद रहे