ज्वालापुर कोतवाली ने होली पर्व और आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए किया मीटिंग का आयोजन

सहसंपादक अमित मंगोलिया
आज दिनांक 17 मार्च 2019 को थाना ज्वालापुर में होली व आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के गणमान्य व व्यापार मंडल तथा पार्षद आमजन की मीटिंग कोतवाली प्रभारी  मनोज मैंनवाल जी ने ज्वालापुर कोतवाली पर बुलाई गई जिसमे ज्वालापुर के सभी गणमान व्यक्ति मौजूद रहे सभी को होलीपर्व को शांति से मनाने का संदेश दिया और  आने वाले आगामी चुनाव में भी सभी मिल जुलकर इस चुनावी मेले को सफल बनाने में  प्रशासन का योगदान की अपील की
आए हुए शहर के व्यापारियों ने व नगर वासियों ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैंनवाल जी को अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया  कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और
मीटिंग में आए हुवे
मोहल्ला कड़च्छ से  शोभा यात्रा कमेटी के लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को शालओढ़ाकर स्वागत किया और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैंनवाल जी की प्रशासनिक सहयोग के लिए प्रसंशा की
कोतवाली प्रभारी जी का  ने सबसे अपील की कि जिनके पास आम लाइसेंस हथियार है वो जल्द से जल्द कोतवाली में जमा करा दे क्योंकि पूरे राज्य में धारा 144 लागू हो चुकी है चुनाव को मद्देनजर रखते हुए
कोई भी  किसी सरकारी सार्वजनिक जगह पर  किसी भी पार्टी का झंडे बैनर का प्रयोग ना करें किसी भी पार्टी  की मीटिंग या जनसभा के लिए  परमिशन लेकर ही मीटिंग का आयोजन करें  आय हुए मोज़िज लोगों से अपील की कि आप सभी भाईचारा बनाए रखें और शहर की व्यवस्था को सुचारू बनाने बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे मीटिंग का संचालन ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता जी ने किया वक्तव्य में मौजूद लोगों में हाजी नईम कुरैशी, नितिन मंगल, सोहेल कुरेशी ,सुनील राजोर,  नितिन चौहान , बलवंत सिंह चौहान श्याम लाल जी, छम्मन पीर जी, शकील प्रधान जी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *