किस पाले में जाएंगे पूर्व विधायक-या फिर कांग्रेस में होगी वापसी-अगले कदम पर सबकी नजर

0
331

अमित मंगोलिया

भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

रुड़की। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद जिले की राजनीति में हलचल पैदा करने वाले चौधरी यशवीर के घर मंगलवार को सम्सर्थको का तांता लगा रहा। वहीँ सूत्रों के अनुसार अन्य दलों के कुछ नेताओं ने भी चौधरी यशवीर को अपने पाले में लाने के लिए सम्पर्क साधा है। वहीँ कांग्रेस में फिर से वापसी का दबाब भी पूर्व विधायक पर बना है।

बीते सोमवार को बसपा से दो बार विधायक रहे और हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी यशवीर ने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था। साथ ही कहा था कि समर्थकों से बिचार विर्मश कर घोषणा की जाएगी कि किस दल को समर्थन करेंगे। उनके पार्टी छोड़ने की खबर मिलने के बाद ही उनके समर्थकों का मंगलवार को भी उनके आवास पर तांता लगा रहा। समर्थक अपने नेता के अगले कदम को जानने के इच्छुक हैं वहीं दूसरे दलों के पदाधिकारी भी लगातार उनसे सम्पर्क बनाये हुए हैं। वहीं विश्वस्त सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पूर्व विधायक से फोन पर बात कर नाराजगी का कारण पूछा और कहा कि जनता की लड़ाई एकजुट होकर लड़ेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस में वापसी को लेकर उनपर लगातार दबाब बन रहा है।वहीँ चौधरी यशवीर अभी अपने पत्ते खोलते नजर नही आ रहे हैं। अब यशवीर वापसी करते हैं या फिर नए दल की राजनीति करेंगे यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन अभी सस्पेंश बरकार है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here