राव कुर्बान ने की कांग्रेस में वापसी-कल सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचेंगे रैली में

Share and Enjoy !

Shares
इरफान अहमद
 झबरेड़ा में कांग्रेस से बगावत कर आप के टिकट पर चुनाव लड़े राव कुर्बान ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। देहरादून में आज उन्होंने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की। कल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में वह अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे और उनकी वापसी का औपचारिक एलान होगा।हाल ही में हुए निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज राव कुर्बान ने कांग्रेस का हाथ छोड़ आप का दामन थाम लिया था। और आप व सपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी की हार का कारण भी ये ही बने थे। तब से अटकलें लगाई जा रही थी कि राव कुर्बान बसपा ज्वाइंन करेंगे। राव कुर्बान के अनुसार बसपा और कांग्रेस दोनो ही दलों के नेता लगातार उनके सम्पर्क में थे। उन्होंने बताया कि उनकी आस्था कांग्रेस में ही है और आज उन्होंने फिर से घर वापसी कर ली है। देहरादून में आज राव कुर्बान ने प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में अपने सैकड़ो समर्थको के साथ पहुँचेंगे। यहीं औपचारिक रूप से उनकी काँग्रेस में वापसी की घोषणा होगी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *