वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से स्थानीय सांसद की मांग का समर्थन किया, कहा पांच लोकसभा सीट में से एक हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रवासियों को मिलनी चाहिए

Share and Enjoy !

Shares

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
रुड़की प्रभारी तसलीम अहमद

रुड़की वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतांत्रिक जन मोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से स्थानीय सांसद की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीट है ।जिनमें से एक लोकसभा सीट हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रवासियों को मिलनी ही चाहिए। तभी राजनीतिक रूप से राज्य में संतुलन बन पाएगा और विकास का सामंजस्य स्थापित होगा। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा है कि लोक सभा चुनाव सन्निकट हैं। ज़ाहिर है हमारी हरिद्वार लोक सभा सीट के चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नाम मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच बहस का मुद्दा बनने लगेंगे। वर्तमान में भाजपा सांसद डा० रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है। निशंक से पूर्व श्री हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद थे। हरिद्वार गढ़वाल मंडल का हिस्सा है लेकिन है मैदानी । जबकि यहाँ का प्रतिनिधित्व किसी मैदानी व्यक्ति को पिछले दस वर्षों से नही मिल रहा है। हमने कभी कुमाऊं से तो कभी गढ़वाल से नेता आयातित किये और उसका परिणाम यह निकला हरिद्वार, जिसकी प्रदेश के GDP में सबसे ज्यादा भागीदारी है, का वह विकास नही हो पाया जो होना चाहिए था। उन्होंने कहा है कि क्या हमें यह नही सोचना है कि लोक सभा हरिद्वार की सीट पर हर पार्टी स्थानीय मैदानी उम्मीदवार ही उतारे ? आखिर उत्तराखण्ड राज्य की पांच लोक सभा सीटों मे से एक लोकसभा सीट मैदान को भी तो मिलनी चाहिए? हरिद्वार के परिपेक्ष्य में, जो पूरी तरह से मैदानी जनता का निवास स्थल है, क्या मैदानी मूल के व्यक्ति को जीता कर संसद नहीं भेजना चाहिए? क्या ऐसा करके समुचेे उत्तराखंड राज्य के समग्र विकास की मूल भावना को बल नहीं मिलेगा ? आपकी इस विषय मे क्या राय है ? अवश्य अवगत कराएं

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *