हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
भगवानपुर पुलवामा हमले में शहीद हुए जांबाज सैनिकों के परिजनों की सहायता के लिए तमाम सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी के अलावा सामाजिक संगठन राजनीति दलों के कार्यकर्ता और औद्योगिक इकाइयां आगे आ रही हैं । इसी क्रम में आज तहसील भगवानपुर के समस्त स्टाफ के द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक परिवार की सहायता के लिए रू 51000/ का ड्रॉफ्ट बनाकर जिलाधिकारी हरिद्वार की अनुपस्थिति में उनके व्यैक्तिक सहायक दिनकर पंत को प्रदान किया। सहयोग आगे भी जारी रहेगा। सभी कर्मचारियों को धन्यवाद किया।
तहसील कार्यालय स्टाफ आफ द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जांबाज सैनिकों के परिजनों को सहायता दिए जाने की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है ।भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा है कि यह तहसील कार्यालय स्टाफ का सराहनीय कदम है। सभी लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। भाजपा नेता डॉक्टर राजेश सैनी प्रधान नरेश धीमान, राहुल चौहान, भीम सिंह ने भी भगवानपुर तहसील कार्यालय स्टाफ के इस निर्णय की सराहना की है