अलका शर्मा
सह संपादक अमित मंगोलिया
हरिद्वार :- 8 मार्च “विश्व महिला दिवस” के अवसर पर महिलाओं द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर संतश्री आशारामजी बापू आश्रम द्वारा पिछले 50 वर्षों से आध्यात्मिक व सामाजिक उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया ।
इस अवसर पर महिला उत्थान मंडल, हरिद्वार ने आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई के लिए आवाज भी बुलंद की । पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित यह मंडल महिलाओं को आध्यात्मिकता से जोड़ कर उनमें साहस, धैर्य, संयम, सदाचार जैसे सद्गुणों को भरते हैं । इन से जुड़कर हजारों महिलाएं उन्नत हो रही हैं । वर्षभर देश के विभिन्न भागों में यह मंडल सेवा कार्य कर अपने अथक प्रयासों से समाज का पोषण करते हैं । निर्दोष हिंदू संतों के समर्थन में भी अब यह मंडल आवाज उठाने लगे हैं । संत आशारामजी बापू के केस में न्यायालय के सामने ऐसे कई तथ्य आए हैं जो उनके खिलाफ रचे गए षड्यंत्र की परतें खोल चुके हैं । जिस पॉक्सो कानून के तहत बापू जी को जेल में रखा गया है उसके एक तरफा व खामियों से युक्त होने के विषय में प्रसिद्ध कानूनविद् एवं सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में यहां तक कह दिया कि “ मैं कानून मंत्री होता तो पोक्सो एक्ट ही बदल देता ।” जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इस विषय में सहयोग का आश्वासन दिया गया ।