महाशिवरात्रि पर्व और होली के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने ली ग्रामीणों की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मांगा सहयोग

Share and Enjoy !

Shares

हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

भगवानपुर । महाशिवरात्रि, होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के संबंध में सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने गुरुवार को पनियाला गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। सीओ ने लोगों को बताया कि सोशल मीडिया में आने वाले किसी भी प्रकार के मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी वास्तविकता को जान लें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इस संबंध में पुलिस को तत्काल अवगत कराएं। इस दौरान गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने भी ग्रामीणों ने दिशा-निर्देश दिए।वहीं, दूसरी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर डीएस रावत ने कोतवाली में जनप्रतिनिधियों की एक बैठक लेकर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार किसी भी धर्म या जाति का हो सभी को मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने महाशिवरात्रि पर किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस उनके खिलाफ समय से कार्रवाई कर सकें। बैठक में रवि कुमार, नीटू सालार, शोभित कुमार, राममूर्ति, नरेंद्र शर्मा, बिल्लू शर्मा, बालेंद्र कुमार, टिकू, गजेंद्र सिंह, अनीश मोईन व मुकुल पाल आदि मौजूद रहे। इसी तरह से भगवानपुर थाने में भी एक बैठक की गई। यहां भी क्षेत्राधिकारी डीएस रावत ने लोगों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान नरेश धीमान डॉक्टर राजेश सैनी, विजय कुमार जिला पंचायत सदस्य मुनीर आलम, तनवीर आलम, सलीम मूंछ, राव खालिद सतेंद्र चौधरी, सुनील बंसल, सुधीर त्यागी, अनिल शर्मा, विक्की पंडित, सुनील शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *