इरफान अहमद
कलियर शरीफ़ शुक्रवार शाम को संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हुई चार साल की बच्ची का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची के पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकद्दमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मुस्कान निवासी पिरान कलियर की चार वर्षीय बच्ची घर के आंगन में खेलते वक़्त लापता हो गयी थी। बच्ची को काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नही चल पाया। पीड़िता ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। तहरीर में पीड़िता ने बच्ची के अपहरण का आरोप अपने पति और बहनोई व बहन पर लगाया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।मामले की गम्भीरता को देखते हुए कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वही पीड़िता ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसकी शादी रुड़की के नगला इमरती गाव में शफ़ाअत के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी, पीड़िता के अनुसार उसका पिछले दो सालो से विवाद चला आरहा है, और पीड़िता अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही है, पीड़िता ने बताया कि जिस दिन बच्ची लापता हुई उसी दिन उसका पति शफ़ाअत उसके घर आया था, और बच्ची को अपने साथ ले जाने की धमकी दी थी, और देर शाम ही बच्ची लापता हो गयी थी। कलियर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता मुस्कान की तहरीर पर उसके पति शफाअत पुत्र इरशाद बहनोई फैजान पुत्र शब्बीर व बहन सलमा पत्नी फैजान के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। बच्ची की तलाश की जा रही है।