शिव रात्रि महोत्सव शांति शोभा यात्रा के साथ सम्पन्न रुड़की.

Share and Enjoy !

Shares
इरफान अहमद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र द्वारा शिव रात्रि महोत्सव का समापन भव्य शांति शोभा यात्रा के साथ किया गया।सेवा केंद्र प्रभारी बी के विमला के मार्गदर्शन व बी के सोनिया के संचालन में शोभायात्रा का उद्घाटन समाजसेवी कर्नल एमपी शर्मा ने सेवा केंद्र पर किया।अपने सम्बोधन में कर्नल एमपी शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा प्रशिक्षित राजयोग विधा अपनाने से हम लोग कलियुग को सतयुग में बदल सकते है।उन्होंने स्वयं आत्म स्वरूप में रहकर परमात्मा को याद करने को एक कारगर रूहानियत उपाय बताया।उन्होंने एक पखवाड़ा तक चले शिव महोत्सव के महत्व के बारे में भी प्रकाश डाला।राजयोगिनी बी के विमला ने शिव रात्रि के आध्यात्मिक रहस्य की जानकारी दी व विकार मुक्ति पर बल दिया।बी के विमला व कर्नल एमपी शर्मा ने संस्था का ध्वज फैहराकर शांति शोभायात्रा को रवाना किया।धवल वस्त्रों व संस्था ध्वज के साथ आध्यात्मिक नारे लगाते हुए यह यात्रा महावीर एनक्लेव से गणेश पुर पुल, मोहनपुरा,दक्षिण सिविल लाइन होते हुये चरण सिंह कालोनी,प्रदीप विहार, कर्नल एनक्लेव से होकर वापस सेवा केंद्र आकर सम्पन्न हुई।जिसमें संस्था से जुड़े दो सौ भाई बहनों ने भाग लिया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *