तमंचे के दम पर हजारों की नकदी व बाइक लूट बदमाश फरार

0
320

भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया
झबरेड़ा समाचार

तमंचे के दम पर गन्ना कोल्हू ठेकेदारों से मारपीट कर बदमाशों द्वारा 60 हजार रुपए की नकदी व बाइक लूटनें का मामला सामने आया है। घटना के शिकार ठेकेदारों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वारदात के बाद अन्य गन्ना कोल्हू ठेकेदारों में हड़कंप मचा गया है।
_झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव के पास अनवर और रणधीर निवासी चौन्दाहेड़ी ने गन्ना कोल्हू को ठेके पर लिया हुआ है। पीड़ित ठेकेदारों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात तीन नकाबपोश बदमाश गन्ना कोल्हू पर पहुंचे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर जेब में रखी रकम देने की बात की। पीड़ित ठेकेदारों ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। तमंचे से आतंकित कर बदमाश 60 हजार रुपये और बाइक लूटकर फरार हो गए। शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।_
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here