उत्तराखंड ब्यूरो
उत्तराखंड : मोसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में आज ओले गिर सकते हैं। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में ओले गिरने का अनुमान जताया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हल्के बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। विभाग की मानें तो मौसम का यह मिजाज मंगलवार को भी बना रहेगा। हालांकि 13 मार्च को राहत मिल सकती है, जबकि 14 मार्च को फिर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है