Advertisement

देवदूत बनी खाकी गंगा में डूब रहे युवक को बचाया

पियूष वालिया

 

गर्मी बढ़ना शुरू होते ही लोग गंगा में डुबकी लगाने पहुंचने लगे हैं लेकिन यही डुबकी एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गई, जब अचानक गंगा में तेज बहाव आने से युवक गहरे पानी में फंस गया। इसी बीच Uttarakhand Police के जवान ने गंगा में छलांग लगाकर युवक का रेस्क्यू किया।

शुक्रवार 05 अप्रैल को हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित घाट में नहाते हुए एक युवक अचानक तेज धारा में फंसकर गहरे पानी में चला गया। युवक को डूबता देख आस-पास चीख पुकार मच गई। कोतवाली नगर में तैनात कांस्टेबल #जगदेव_सिंह वहां से गुजर रहे थे, लोगों को शोर सुनकर वह रूके और बिना देरी किये पानी में छलांग लगाकर युवक को सही सलामत बाहर निकाला। युवक का नाम ईतेश है, जो कनखल, हरिद्वार का रहने वाला है।

Uttarakhand Police की सतर्कता और मुस्तैदी ने युवक की जान बचा ली। पुलिस के जवान जगदेव सिंह गंगा में डूब रहे ईतेश के लिए देवदूत बनकर आए और उसको डूबने से बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *