दर्जन भर युवकों ने की व्यापारी की पिटाई-कोतवाली पहुँचे दोनों पक्ष

0
289

रुड़की रिपोटर इरफान अहमद
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

रुड़की में कुछ दबंगों ने एक व्यापारी से मारपीट कर डाली। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में आढ़त व्यापारी लकी सिंघल का घर है। लक्की ने कोतवाली में पुलिस को बताया कि सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए बाल्टी में पानी भरकर सड़क पर रखते हैं। रात करीब दस बजे वह एक गाय को पानी पिलाने घर से बाहर निकला तो देखा कि बाल्टी पास में खड़े युवकों के पास है लक्की ने उनसे बाल्टी मांगी तो आरोप है कि उन युवकों ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी।मामला कहासुनी से मारपीट तक आ पहुँचा।लक्की के अनुसार आरोपी युवकों की संख्या करीब 12 थी। उस समय तो क्षेत्र के लोगों ने बीच बचाव कर दिया लेकिन आरोप है कि कुछ देर बाद एक बार फिर से युवक घर मे घुसे और मारपीट की। आज सुबह कोतवाली पहुँचे लक्की ने करीब एक दर्जन युवकों पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। वहीं इसकी जानकारी पाकर दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। उनका कहना है कि पहले मारपीट लक्की सिंघल की ओर से शुरू हुई है। पुलिस अभी दोनो पक्षों की बात सुन मामले की जांच में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here