इरफान अहमद
रुड़की। नगर निगम की ओर से हाल में शहर की कई सड़कों और नाले-नालियों का निर्माण कराया गया है। कुछ सड़कों को लेकर शिकायत मिली है कि उनमें मानकों की अनदेखी की गई है। कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त भी हो गई हैं। शिकायतों को देखते हुए नगर निगम अब सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करा रहा है। यदि निरीक्षण के दौरान कोई खामी पाई जाती है तो ऐसे मामलों में ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगेगी।
नगर निगम की ओर से तीन-चार माह पूर्व शहर में कई सड़कों का निर्माण कराया गया है। कुछ सड़कों को लेकर शिकायत मिली है कि वह टूटने लगी हैं। जबकि उनके निर्माण को अभी बहुत कम समय हुआ है। ऐसे में नगर निगम की टीम अब शिकायतों को देखते हुए सभी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। उनकी एक पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यदि सड़कों के निर्माण में किसी भी प्रकार की खामी पाई जाती है तो ऐसे मामले में ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। नगर निगम के एई रजित कोटियाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से बनाई गई सभी सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। यदि सड़क कहीं से टूटी है तो संबंधित ठेकेदार से उसे ठीक कराया जाएगा। यदि सड़क बनाने में कहीं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी रखी गई तो ऐसे मामलों में ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा।