कनखल पुलिस को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट ने नशे के खिलाफ ज्ञापन दिया

0
251

जगजीतपुर रिपोटर गौरव रसिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट कनखल पुलिस को ज्ञापन देकर जगजीतपुर क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है हरिद्वार के जगजीतपुर में लगातार नशे के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिला सचिव गौरव रसिक ने कहा है कि जगजीतपुर के क्षेत्रों में स्मैक का कारोबार बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है, इससे क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। विरोध करने वालो को बाहुबलियों द्वारा धमकाया भी जाता है। युवा वर्ग नशे की लत का शिकार होकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं। इसमें कुछ बलशाली व्यक्तियों का हाथ है जिसके कारण स्मैक कारोबारी खुलेआम घूमते हैं व धमकी देते हैं की हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हम जो मर्जी आयें वो काम करेंगे।
पुलिस से मांग है कि स्मैक के कारोबार पर रोक लगाकर युवा पीढ़ी और देश का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जाए इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गौरव रसिक दीपक अक्षय राहुल अकाश संजू नारंग राजेंद्र ठाकुर पंकज सागर रोहित ऋषभ शुभम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here