अयोध्या फैजाबाद में हुआ सूर्या प्रोडक्सन धूप बत्ती कंम्पनी का भव्य उदघाटन

0
334

अयोध्या फैजाबाद रिपोर्ट हार्दिक सिंह

अयोध्या फैजाबाद में हुआ सूर्या प्रोडक्सन धूप बत्ती कंम्पनी का भव्य उदघाटन जिसमें क्षेत्रीय व्यापारी व मित्र गण मौजूद रहे उदघाटन के शुभ अवसर पर सूर्य प्रोडक्सन के मालिक सूरज सिंह जी ने कहा कि यह कंम्पनी शिर्फ और शिर्फ गरीबो को रोजी और बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का कार्य करेगी श्री सूरज ने यह भी कहा कि उनकी कंम्पनी अभी शिर्फ धूप बत्ती और पूजा सामाग्री जैसी चीजे ही बना रही है लेकिन जल्द ही उनकी कंम्पनी सूर्या प्रोडक्सन घरेलू उपयोग के कयी प्रोडक्ट बनाने सूरु करेगी इस दौरान श्री सूरज ने लोगों से सहयोग करने की भी अपील कि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here