प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर मोटर साइकिल से गंगोत्री धाम पहुंचे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल,की पूजा-अर्चना और समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत किया

0
196

भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा भाजपा की सरकार बनने की मनोकामना पूरी होने पर मोटरसाइकिल से चारधाम यात्रा पर निकले झबरेड़ा के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल गंगोत्री पहुंच ग्ए। जहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की और शुभचिंतकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी मुख्यालय पर आयोजित योग शिविर में शामिल होने के बाद विधायक देशराज कर्णवाल मोटर साइकिल से गंगोत्री धाम पहुंचे।इससे पूर्व श्री कर्णवाल मोटरसाइकिल से ही बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की यात्रा कर चुके हैं। उनके साथ भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद सोनकर भी यात्रा पर निकले हैं। गंगोत्री में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। साथ ही धाम की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर उनका समाधान करवाने की मांग की।
इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल ने गंगा भागीरथी तट पर बने स्नान घाटों की दुर्दशा व बदहाल दूरसंचार सेवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इनको शीघ्र दुरुस्त करवाने का भरोसा दिलाया। चारधाम यात्रा के माध्यम से उन्होंने लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ ही यात्रियों को सुरक्षित व सुगम चारधाम यात्रा का संदेश भी दिया है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में यात्री इन धामों तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि वह चारों धामों में प्रेस क्लब का गेस्ट हाउस बनवाने का भी प्रयास कर रहे हैं, ताकि पत्रकारों को लाभ मिलने के साथ ही तीर्थयात्रियों व स्थानीय ग्रामीणों को भी अपनी समस्याएं व सुझाव रखने का मंच मिल सके। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे। बता दे कि केदारनाथ यात्रा के दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की मुलाकात यहां साधना के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी। तभी उन्होंने कहा था कि जय बाबा केदार केंद्र में फिर से मोदी सरकार की मन्नत को लेकर वह मोटरसाइकिल से केदारनाथ यात्रा पहुंचे हैं। मन्नत पूरी होते ही गंगोत्री यमुनोत्री की यात्रा करेंगे अब वह इस यात्रा को कर रहे हैं। यात्रा पूरी होते ही झबरेड़ा क्षेत्र के विकास में जुट जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here