अज्ञात कारणों से लगी आग में छप्परनुमा सात घर जल कर राख हो गये

ब्यूरो चीफ मोहम्मद शानू
जिला बाराबंकी

(बाराबंकी) रामनगर के रामस्वरूप पुरवा मजरे इब्राहिमपुर मंझारा में अज्ञात कारणों से लगी आग में छप्परनुमा सात घर जल कर राख हो गये फायर विग्रेट की मदद से आग पर काबू पाया।
कानूनगो साहब सरण वर्मा के मुताबिक मोहरमली,सलीम,ननकू,गयाप्रसाद,जय जय राम,अशोक,गुरूसरण,सुंदर के घरों में अनाज व अन्य घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया।सभी घरों करीब तीन लाख के नुकसान होने का अनुमान है।सभी परिवारों के लोग मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाते थे।एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर तत्काल हल्का कानूनगो व लेखपाल भेजा गया है,पीङित परिवारों के खाने की व्यवस्था कराई गई है।आंकलन के बाद मुआवजे की धनराशि बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

*ब्यूरो चीफ मोहम्मद शानू*
*जिला बाराबंकी उ. प्र.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *