भगवानपुर प्रभारी मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
*कावड़ यात्रा को मद्दे नजर रखते हुए कावड़ यात्रा मार्ग का अधिकारियो ने निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का लिया जायजा।
*गागलहेड़ी ज्योति बा फुले चौक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, तेजतर्रार एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता, सीओ सदर चौब सिंह ने काली नदी से सहारनपुर तक कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया*
थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के साथ गागलहेड़ी पहुचे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने ज्योति बा फुले चौक के सौन्दरकर्ण का फीता काट कर उद्घाटन किया।
श्रावण मास के शुभारम्भ होते ही अपने गंतव्य को जल लेकर जा रहे शिव भगतो की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन कही कोई चूक नही छोड़ना चाहता। इसी को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियो के दल ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और पाई गई खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने निरीक्षण के दौरान ड्रोन कमरे, सीसीटी कैमरों व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की ली जानकारी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी पर भी पहुचे अधिकारी और थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी को जरूरी निर्देश दिए एसएसआई मनोजकुमार, एसआई इन्द्र सैन, एसआई गौरव कुमार, चौकी इंचार्ज विपिन कुमार रहे ।
निरीक्षण के दौरान गागलहेड़ी के बसपा के पूर्व विधायक जगपाल सिंह, डॉ0 कर्ण सिंह सैनी ने एसएसपी दिनेश कुमार पी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया ओर गागलहेड़ी चौक की सुंदरता की दिखाया ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान बिजेन्दर धीमान, महेंद्र धीमान, जागीर प्रधान , जितेंद्र त्यागी, अनिल शर्मा, महेश धीमान, सतीस, ग्राम प्रधान संग़ठन अध्यक्ष कर्म सिंह सैनी, मुनीश धीमान, प्रवीण आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।