चल रहे अभियान के तहत गागलहेड़ी पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गोमांश बरामद कर 5 आरोपियों को धर दबोचा

0
237

मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

*150 किलो गोमांस सहित 5 धरे*

*2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस भी किए बरामद*

*सहारनपुर-गागलहेड़ी*
एसएसपी दिनेश कुमार पी के दिशा निर्देश पर गोकशी पर रोक लगाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत गागलहेड़ी पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गोमांश बरामद कर 5 आरोपियों को धर दबोचा। जानकारी देते हुए एसओ आदेश त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह 6 बजे ग्राम हरोडा अहतमाल में एक मकान में छापा मारा गया। जहां से 150 किलो गोमांश सहित 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस सहित 5 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई यशपाल सोम, एसआई गम्भीर, अनुज सिरोही, अमरदीप, इस्लाम रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here