Advertisement

थाना क्षेत्र मोहम्मद पुर खाला की पुलिस नाकाम दिनदहाड़े हत्याऐ धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की मौत

बाराबंकी ब्यूरो चीफ मोहम्मद शानू*

(बाराबंकी) तीन दर्जन लोगों ने 14 युवको को घेर कर लाठी डंडे से हमला बोल दिया सभी लोग को चोटे आई ।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अब्दुलापुर मजरे मौसंडी निवासी शेर अली उर्फ छोटी पुत्र इंदू पुत्र हारुन व गांव के 12 अंय मजदूरों के साथ गांव के पांच किमी दूर रामनगर थाना क्षेत्र के कंदरवाल निवासी सत्यनाम वर्मा के खेत में धान की रोपाई करने मजदूरी पर गए थे।भतीजे अब्बास अली का मोबाइल टूबेल पर पानी के दौरान खेत में गिर गया था। जिस पर ये लोग कंदरवाल गांव के बेरन खोद रहे भूरे पर शंक करते हुए मोबाइल चुराने की बात कहते हुए खोजबीन शुरु की तो बेरन के बीच मोबाइल रखा मिला। इसी को लेकर दोनों के माध्य विवाद बढ गया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई। ऐसे में कंदरवाल निवासी भूरे घर पहुंच कर पूरी बात बताई और लगभग तीन दर्जन लोगों ने पहुंचकर धान लगा रहे 14 युवकों को घेर कर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें लगभग सभी को चोटे आई। वहीं शेर अली पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और उसे मरणासन्न देख मौके से फरार हो गए। शेर अली को जख्मी देख अंय मजदूर उसे सीएचसी सूरतगंज ले गए जहां डाक्टरों ने हालत गम्भीर देख उसे जिलास्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि हिंद अस्पताल के पास उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ रामनगर उमाशंकर सिंह व एसएचओ श्याम नरायण पांडे के साथ मोहम्मदपुर खाला एसएचओ मनोज शर्मा भी पहुंचे। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *