ब्यूरो चीफ मोहम्मद शानू जिला बाराबंकी
बाराबंकी_योगी सरकार में धन की कोई कमी नहीं है सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह प्रयत्नशील है।
यह बात तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र टेपरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही उन्होंने कहा कि प्रदेश के 26 जिले बाढ़ से प्रभावित एवं अतिसंवेदनशील हैं इनमें बाराबंकी भी है बाढ़ संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए धन भेज दिया गया है योगी सरकार में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है सरकार पूरी तरह से प्रयत्नशील है किसी प्रकार की कोई धनहानि जनहानि नहीं होने दी जाएगी योगी सरकार के निर्देश पर ही मैं यहां आया हूं जहां पर बाढ़ की सूचना मिलेगी वहां बाढ निरोधक कार्य तुरंत किया जाएगा जिन लोगों के आवास कट गए हैं उन्हें आवास भोजन सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी बाढ पर अंकुश लगाने के लिए ठोकरों का निर्माण करने और उन्हें बचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार तहसीलदार अखिलेश कुमार के नायब तहसीलदार गौरव सिंह के अतिरिक्त राजस्व कर्मी व सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।