सहसंपादक अमितमंगोलिया
ज्वालापुर- वाल्मीकि उत्थान सेवा समिति व् वार्ड उत्थान सेवा समिति ने आज वाल्मीकि धर्मशाला के सामने वाल्मीकि समाज के सभी लोगो ने आज स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर देश के शहीदो ओर उनकी कुर्बानियो को याद किया आज के कार्यकर्म की अध्यक्षता वाल्मीकि उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश छाछर जी ने की और मंच संचालन वॉर्ड उत्थान सेवा समिति महामंत्री सुनील दत्त जी ने किया ओर मौजूद वाल्मीकि समाज के लोगो ने अपने अपने वक्तव्य में देश के शहीदों को नमन किया और आपस में भाईचारा बनाए रखने को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया स्वतन्त्रता दिवस पर झंडा फहराने वालों में मुख्य तौर से धर्मशाला अध्यक्ष दिनेश छाछर जी ,प्रेम चंचल जी ,रतिराम बिरला जी, एसपी सिंह जी, प्रेमचंद बिरला जी, सुरेश चौधरी जी, अरविंद चंचल चौधरी जी, अमित मंगोलिया जी, सुनील दत्त जी, अमरदीप छाछर जी, शोभाराम गोगलिया जी ,अनिल तेश्वर जी, नवीन चंचल जी ,राजेश छाछर जी ,अशोक हवलदार जी, लक्ष्मीचंद हवलदार जी, रवि बहादुर जी, दिनेश कपाड़िया जी, रवि जी ,सुनील कांगड़ा जी, प्रिंस लाहौट जी ,सराजू जी, विनोद प्रिंस जी ,लेख राम जी ,सोनी जी, अन्य लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के शहीदों को नमन कर आजादी का जश्न झंडा फहरा कर बड़े हर्षोल्लास से मनाया