पीयूष वालिया
अमित मंगोलिया
राष्ट्रीय जन जाग्रति विकास मंच ,,सामाजिक संस्था,,ने ,,त्रिमू्र्ती नगर स्थित कार्यालय पर,,नव नियुक्त पदाधिकारियों को,,नियुक्ति पत्र देकर,,सम्मानित किया ।श्री उपेन्द्र शर्मा को संस्था का प्रदेश अध्यक्ष ,,श्री इन्द्रराज दुग्गल को,,संरक्षक के पद पर,,जीतेन्द्र चौहान को प्रदेश महासचिव,,,टिंवकल राजपूत को,,जिला उपाध्यक्ष,,मनोज सैनी को जिला उपाध्यक्ष,,डॉ बीएल अग्रवाल जी को प्रदेश प्रभारी तथा श्री पप्पू कश्यप जी को,,प्रदेश मीडिया प्रभारी,,के पद पर नियुक्त किया गया ।नियुक्ति पत्र संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी,,श्री रणवीर सैनी जी व संस्था की संस्थापक,,श्रीमति सरिता सिंह के द्वारा प्रदत्त किए गएसंस्था के जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सैनी जी को,,अपने जीवन के 60 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर,,स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।संस्था की संस्थापक श्रीमति सरिता सिंह ने वहां उपस्थित महिलाओं को,,हरियाली तीज की शुभकामनाऐं दीं ।महिला उत्थान,एवं बाल विकास समिति की ओर से ,,निधि चौहान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री योगेन्द्र चौहान जी ने,,श्रम मंत्रालय की ओर उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा,,श्रमिकों व उनके परिवारों के लिए चलाई जा रही ,,विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी ।उपेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि भाजपा सरकार,,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का जीवन स्तर ,,ऊंचा उठाने के लिए ,,निरन्तर प्रयासरत प्रदेश महासचिव श्री जीतेन्द्र चौहान ने कहा कि ऐसी योजनाओं का लाभ,,हर जरूरतमंद को मिले,,ये कार्य ,,जन जाग्रति विकास मंच ,,कर रहा है ।जिला महासचिव श्री प्रिन्स लोहट ने कहा कि श्री उपेन्द्र शर्मा जी का मार्गदर्शन हमें निरन्तर मिलता रहा है और मिलता रहेगा ।श्री विनय श्रोत्रिय ,,जिलाध्यक्ष ने कहा कि ,,केन्द्र की सभी लाभकारी योजनाओं को,,अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना तथा प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का कार्य ,,जन जाग्रति विकास मंच कर रहा है ।मंच का संचालन ,,प्रिन्स व लोहट ने किया ।इस अवसर पर ,,योगन्द्र चौहान,निधि चौहान,भूपेन्द्र राणा,दिनेश चौहान,प्रिन्स लोहट,राजकुमार खोबे,,जीतेन्द्र चौहान,ट्विकल राजपूत,,रणवीर सैनी,,सुरेन्द्र सैनी,समर धीमान,मिंटू यादव,अंजली शर्मा,विनय श्रोत्रिय,,संजय मेहता,,अनूप मेहता,,कमला नेगी,,ललतेश,,मनोज सैनी,,बबीता सिंह,,इन्द्रराज दुग्गल,,आदि उपस्थित थे