एक सप्ताह में कलियर पुलिस के हाथ लगी दूसरी बड़ी कामयाबी-एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की रिपोर्टर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

कलियर।एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कलियर थाना पुलिस को एक सप्ताह में दूसरी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने एक और युवक को सात ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
सीओ रुड़की चन्दन सिह बिष्ट के नेतृत्व में शनिवार की रात थाना प्रभारी अजय सिह और एसआई नीरज मेहरा कलियर में पीपल चौक पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक स्मेक बेचने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पुलिस ने एक युवक को घेराबंदी करते हुए धनौरी रोड पर पकड़ लिया और पकड़े गए युवक को थाने लाकर उसकी की तलाशी लेने पर उसके पास से सात ग्राम स्मेक बरामद हुई। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना वसीम पुत्र मजहर निवासी कलियर मुक़र्रबपुर बताया हैं।तलाशी लेने पर आरोपी के पास सात ग्राम स्मेक बरामद की है,पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया स्मेक को कलियर व देहात क्षेत्र में बेचने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं। कलियर पुलिस लगातार क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जैल भेज रही हैं।पुलिस टीम में शामिल सीओ चन्दन सिह बिष्ट ,थाना प्रभारी अजय सिह ,एसआई नीरज मेहरा ,कॉस्टेबल अकबर अली , विनोद कुमार ,ललित , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *