अमित मंगोलिया
जनता की आवाज।
महानगर व्यापार मंडल के सम्मानित साथियो द्वारा जानलेवा डेंगू की रोकथाम में फेल स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आज विरोध जताया।
मित्रों हमेशा ये कहा जाता है कि डेंगू से बचने ले लिए आप स्वयं साफ सफाई का ध्यान रखें ,पानी जमा न होने दे जो जरूरी है सभी को स्वयं जागरूक होना चाहिए लेकिन आप अपने घरों उसके आस पास ही ये सब कुछ कर सकते हो उसके अलावा शहर के सार्वजनिक स्थानों, खुले मैदानों ,गली मोहल्लों ,गंगा घाटों के पास, स्कूलों के पास, तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के पास क्या आप इस व्यवस्था को पूरा कर सकते है नही क्योकि इसके लिए विभाग बने है जिन्हें फंड के साथ साथ महीने की तनखावह भी मिलती है लेकिन दुर्भाग्य ये विभाग पूर्व वर्षो से अब तक मूकदर्शक बने हरिद्वार की जनता को जानलेवा बीमारी की चपेट में धकेल रहे है अपनी जिम्मेदारी न निभाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है आज हमने अपने साथियो के साथ कुम्भकर्णी नींद में सोए स्वास्थ्य विभाग को उठाने के लिए प्रयास किया है जो आगे भी जारी रहेगा । आपसे भी निवेदन करते है कि ऐसे विभागों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास करवाने के लिए आवाज उठाई ओर अपने शहर को बीमारीमुक्त बनाने में सहयोग करे हम आपके साथ है सुनील सेठी