राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 25टिबड़ी””,में स्वच्छता अभियान चलाया,,

0
562

सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

स्पर्श गंगा टीम द्वारा निरन्तर स्वच्छता अभियान एवं लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ,जिसकी सभी के द्वारा सराहना की जा रही है।इस कड़ी में रजनी वर्मा की टीम ने पुल जटवाड़ा पर स्वच्छता अभियान चलाया ,अंशु मालिक की टीम द्वारा प्रेम नगर आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया और सीमा चौहान जी ने श्यामपुर में बड़ी संख्या में पर्यावरण के लिए समर्पित ,,नागरिकों के साथ स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया।स्पर्श गंगा द्वारा शुरू की गई मुहीम स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार( भारत)की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए स्पर्श गंगा टीम ने “”राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी””,””राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 25टिबड़ी””,में स्वच्छता अभियान चलाया,,
और तरुण हिमालय स्कूल के कुछ छात्रों से मिलकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ प्लास्टिक को प्रयोग न करने की अपील भी की ,रीता चमोली ने छात्रों को बताया कि प्लास्टिक कभी न समाप्त होने वाली ऐसी वस्तु है जो कई प्रजातियों के विलुप्तीकरण का कारण है ,और मानव जाति के लिए भी हानिकारक है ,इसलिए इसके प्रयोग से बचना चाहिए।अभियान में रीता चमोली ,रेणु शर्मा ,रीमा गुप्ता , मीनू शर्मा,आमरीन ,शीतल पुंडीर ,मनु रावत ,आदि ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here