कल 11 सितंबर सोच समझकर निकले घर से बाहर-सफर के लिए नही मिल पाएंगे बस टेम्पो और ई रिक्शा समेत यह वाहन

0
267

इरफान अहमद

रुड़की। उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन ने बैठक कर नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के खिलाफ कल होने वाली हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल 11 सितंबर को होने वाले चक्का जाम को पूरी तरह सफल बनाना है।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी द्वारा 11 सितंबर को पूरे उत्तराखंड में ट्रकों, टैक्सी रिक्शा एवं टेंपो चालक संयुक्त रूप से हड़ताल पर रहकर चक्का जाम करेंगे। जिसको लेकर रुड़की सिविल लाइंस स्थित ट्रक यूनियन के कार्यालय पर टेंपो टैक्सी व ट्रक यूनियन चालकों की बैठक हुई। इस दौरान ट्रक यूनियन के नेता आदेश सैनी सम्राट एवं देशराज सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा जो ऐक्ट लागू किया गया है। उससे वाहन मालिकों एवं ड्राइवरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार के इस फैसले के खिलाफ आज होने वाले चक्का जाम को अभूतपूर्व सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन रुड़की, ट्रक ओनर्स एसोसिएशन रुड़की, टैक्सी ओनर एसोसिएशन रुड़की,ऑटो मैजिक वेलफेयर सोसाइटी रुड़की, थ्री व्हीलर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े सभी संगठन शामिल रहे। इस मौके पर छबीलदास, देशराज सैनी, मनोज शर्मा, नौशाद अली, राजकुमार पाल, राशिद, धर्मपाल, सलमान, प्रीतम सिंह, मनोज गिरी, कुलवीर चौधरी, विनोद पुरी, वीरेंद्र, प्रवीण कुशवाह आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here