ज्वालापुर रिपोटर अब्दुल सत्तार
सह संपादक अमित मंगोलिया
उपनगरी मे बढते नशे के कारोबार के खिलाफ वरिष्ठ समाजसेवी नवाब भारती और आरटीआई कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार के नेतृत्व मे एक बाईक रैली पुलजटवाडा बाजार से होती हुई आर्य नगर से रानीपुर मोड पर नशा कारोबा रियों का प्रतिकात्मक पूतला फूंका कर समापन किया गया, उसके पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय मे पहुँचा वहाँ पहुँचकर एक ज्ञापन उपनगरी ज्वालापुर मे बढते नशे के कारोबार के खिलाफ दिया, ज्ञापन मे किशोर एवं युवा वर्ग के अंदर बढती नशे की लत पर चिन्ता जाहिर की तथा ज्वालापुर कोतवाली की कार्यशैली पर भी नाराजगी का इजहार किया गया, तथा जल्द से जल्द नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी की मांग की गई, साथ ही साथ ज्ञापन मे कहाँ गया कि यदि उपनगरी से 15 दिन के अंदर अंदर नशे के कारोबार को बंद नही किया गया तो नवाब भारती अपने साथियो सहित धर्मनगरी के किसी प्रसिद्ध चौक पर भूख हडताल पर बैठेगे, आपको बताते चले कि अब्दुल सत्तार आरटीआई कार्यकर्ता एवं नवाब भारती काफी समय से समाजसेवा मे लगे हुए है,तथा उपनगरी को नशे से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे है, रैली मे मुख्यरूप से अरशद कुरैशी, आफताब सैफी, आसिफ, वसीम कुरैशी, आमिर कुरैशी, नसीर प्रधान आदि काफी संख्या मे युवा शामिल रहे।