नशे के विरुद्ध हरिद्वार के युवा हुए एकजुट हरिद्वार की सोच

0
310

पीयूष वालिया

युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की विरुद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार एवं नशे की रोकथाम के लिए आज BHEL हरिद्वार के आडिटोरियम में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक एवं श्री अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में जनपद पुलिस के अधिकारीगण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गणों भिन्न-भिन्न शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचायों संचालकों तथा छात्र-छात्राओं और समाजसेवी संगठनों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें श्री अशोक कुमार, डीजीएलओ महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार ने आश्वस्त किया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर श्री अशोक कुमार ने ड्रग्स बेचने वालों की सूचना देने के लिए #मोबाइल_नंबर 8864882100 भी जारी किया। इस मोबाइल नंबर पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी तथा ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों के प्रधानाचार्यो, समाजसेवी संगठनों के सदस्यों और स्कूली बच्चों को नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ ली कि न तो वे खुद ड्रग्स लेंगे और ना ही अपने परिवार एवं दोस्तों को ड्रग्स लेने देंगे। सभी एक सभ्य समाज का और नशा मुक्त भारत का निर्माण करेंगे। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार पुलिस विभाग के अधिकारीगण विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी छात्र-छात्राएं एवं जनता के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here