रुड़की रिपोटर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
आज हरिद्वार नगर निगम में पार्षद औऱ सहायक नगर आयुक्त में विवाद हो गया।मिली जानकारी के अनुसार भुगतान को लेकर के.आर.एल के कर्मचारी और मेयर अनिता शर्मा की एक बैठक चल रही थी जिसमें सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव और कुछ पार्षद भी मौजूद थे,इसी
बैठक में भुगतान का विषय तो पीछे छूट गया,पार्षद अपनी क्षेत्र की समस्या को लेकर उग्र होगये,इतने में ज्वालापुर के पार्षद सुहैल कुरेशी और सहायक नगर आयुक्त के बीच विवाद हो गया,उसी समय पार्षद सुहैल कुरेशी ने जूता निकाल कर अधिकारी को मारने की और बड़ा,तभी वहा विवाद गर्मा गया और निगम के कर्मचारियों के साथ के आर एल के कर्मचारियों ने भी अपने अपने दफ्तरों की तालाबंदी कर दी,फिलहाल कर्मचारियों की मांग है कि पार्षद सम्मान के साथ सहायक नगर आयुक्त महोदय से माफी मांगे