न्यूज ग्राम छाप्पुर में पहुचे एसडीम भगवानपुर गांव का लिया जायजा

0
299

भागवान पुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर थाना छेत्र के ग्राम छाप्पुर में पहुचे एसडीएम भगवानपुर और गांव का लिया जायजा और मोके पर मौजूद रही ग्राम प्रधान कल शाम ग्राम छाप्पुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी पहुचे थे तो उन्होंने गांव के अंदर गंदगी देखी और ग्रामीणों ने बताया था के गांव में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी है जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया गया था तो आज एसडीम भगवानपुर ग्राम छाप्पुर में पहुचे और पूरे गांव का जायजा लिया तो उन्हें गांव के अंदर गंदगी के ढेर मिले तो एसडीम साहब ने ग्राम प्रधान को गांव में सफाई करने के निर्देश दिए और गांव के अंदर जितने खत्ते पड़े है उन्हें उठवाने के निर्देश दिये गए है और ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान गांव में सफाई नही करता है और सभी से 30 रुपये काट लिए जाते है और फिर भी गाँव मे कोई साफ सफाई नही होती है जिसके चलते एसडीम साहब ने गांव में सफाई करने को ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया है और गांव में जो खत्ते पड़े है उन्हें 24 घंटे के अंदर हटाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया के सभी खत्ते 24 घंटे के अंदर हटा दिए जाएंगे और ग्राम प्रधान के कहना है कि गांव बहुत बड़ा है और पूरे गाँव मे 2 सफाई कर्मचारी है और गांव में लगातार सफाई कराई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here